उत्तर प्रदेश में एक हजार इकाईयों को मिलेगा जीवनदान - देवेश कुमार

 


हमीरपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के जिला प्रभारी देवेश कुमार ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में एक हजार इकाईयों को जीवनदान मिलेगा। बताया कि पूरक बजट में सबसे ज्यादा अंश यूपी को मिला है, लेकिन विपक्ष काे कुछ न मिलने पर सरकार को घेर रही है।

एक प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट के बारे में जिला प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि उद्योग बजट में कर्ज गारंटी योजना से उत्तर प्रदेश को 20 लाख इकाइयों का जीवनदान मिलेगा। 22 लाख नए उद्यमी तैयार होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में 1000 आईटीआई को हब और अपग्रेड करने की घोषणा की गई। उत्तर प्रदेश के लगभग 100 आईटीआई अपग्रेड होंगे, इसमें 35 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। इन फ्यूचर उत्तर प्रदेश में हाईवे के लिए 40 हजार करोड़ रुपये मिलने की संभावना है। सरकारी योजना में पीएम सूर्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश को 20 लाख परिवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाख शहरी 25 लाख ग्रामीण आवास होंगे टैक्स नई कर प्रणाली में कर इस लैब पुनर्गठन के बाद 11 लाख राज्य कर्मचारियों का लाभ मिलेगा। वित्तीय सहायता में यूपी को केंद्र सरकार से चालू वर्ष में 2.44 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष द्वारा बजट में उत्तर प्रदेश में कुछ न मिलने पर सरकार को घेरा जा रहा है, लेकिन बजट में उत्तर प्रदेश को सबसे अधिक अंश मिला है। इस प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक युवराज, नरवेंद्र, सुरेंद्र तिवारी, रोहित शिवहरे, अरविंद श्रीवास्तव, पुष्पराज सोनी, स्वामी प्रताप सिंह, भार्गव प्रसाद मिश्रा, लक्ष्मी रतन साहू इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश