सर्वाधिक जीडीपी की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश: अमित अग्रवाल

 






मेरठ, 24 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जीडीपी की ओर बढ़ रहा है।

अटल सभागार में कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान राम तथा भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली तथा महात्मा बुद्ध की तपोस्थली है। गन्ना, गेहूं, गुड तथा आलू यहां की प्रमुख फसलें है। उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक चीनी मिले है। उत्तर प्रदेश की जीडीपी आगे होगी। उत्तर प्रदेश के विकास में आगे रहने से देश आगे बढ़ेगा। पूरे देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में है।

इस अवसर पर निराश्रित पेंशन योजना के लाभार्थी रेशू गोयल, हेमा, प्रगतिशील किसान सुशील कुमार, लाल सिंह त्यागी, राकेश कुमार, जगत सिंह, गजराज त्यागी, सुखपाल, कुंवर पाल शर्मा, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाडी कार्यकत्री बबीता कटियार, कविता, सविता, नीलम, कुसुम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी नितिन कुमार, पूनम, मुनीजा, रजनी को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपी गई। विश्वमकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत राहुल, महीपाल, अनुज, आरिफ, संदीप कुमार, ओडीओपी प्रशिक्षण के तहत ज्योति, शिवदर्शन सिंह, गीता, शालू वर्मा, सुभाष, सूर्यांश प्रजापति एवं रविता को टूलकिट प्रदान की गई। आयुष्मान योजना के अंतर्गत शकीला, किरनवती, कनीजा को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, बीएसएस आशा चौधरी, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/राजेश