यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अब यात्री घर से बुक कर सकेंगे अनारक्षित टिकट
मुरादाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुविधा प्रदान करते हुए जिओ फेंसिंग की दूरी सीमा को हटा दिया गया है। भारतीय रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट बुकिंग सिस्टम में बदलाव किया है।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अन्दर ही यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के द्वारा अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे। लेकिन अब इसजिओ फेंसिंग दूरी सीमा को हटा दिया गया है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप एंड्रायड,आईओएसऔर विंडोज आपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर पेमेंट ऑनलाइन बैंकिंग या आर-वालेटके माध्यम से किया जा सकता है।
सीयिनरी डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के द्वारा जनरल टिकट व अनारक्षित टिकट बुकिंग करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से यूटीएस ऑन ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन के बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा, इसके बाद ओटीपी डालकर साइन अप करें। आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा, इसके बाद यूटीएस लॉग इन कर टिकट बुक कर सकते हैं। बुक टिकट के तहत मेनू से नॉर्मल बुकिंग चुनें। प्रस्थान और आगमन स्टेशनों के नाम व कोड दर्ज कर अपना अनारक्षित टिकट प्राप्त करें।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश