धनतेरस पर चमकने लगा बर्तन बाजार, बंपर बिक्री का अनुमान
-अबकी दीपावली के लिए नए ढंग के बर्तन
मीरजापुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। धनतेरस को लेकर बाजार सज गए हैं। बर्तन बाजार में चमक है। क्राॅकरी में भी गिफ्ट आइटम की मांग है। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार दिवाली पर्व अच्छा जाएगा। इस बार कारोबारियों को धनतेरस पर अच्छी बिक्री की आस है। इस बार फैंसी क्राॅकरी की ज्यादा डिमांड है। कांच के गिलास और बाउल के गिफ्ट पैक भी लोग पसंद कर रहे हैं। स्टील के कूकर भी इस बार ज्यादा मांग है। डिनर सेट की भी मांग है। पूजा की थाल भी फैंसी बाजार में आई है। नॉन स्टिक बर्तन भी लोगों को लुभा रही है।
इस बार दीपावली पर अभी से बाजार में रौनक दिखाई दे रही है। दीप उत्सव से पहले धनतेरस पर बर्तन का बाजार गुलजार होने की उम्मीद व्यापारियों ने लगाई है। दीपावली 12 नवम्बर को है और इससे पहले 10 को धनतेरस है। इस दिन सबसे ज्यादा रौनक बर्तनों की दुकानों पर दिखाई देती है। दरअसल, पीतल की बजाय अब स्टील बर्तन की काफी मांग बढ़ी है। यह हल्का होने के साथ सस्ता भी होता है।
बर्तन कारोबारी बताते हैं, मांग के मुताबिक अलग-अलग डिजाइन के बर्तन मंगवाए गए हैं। पिछले दो साल की अपेक्षा इस बार व्यवसाय अधिक होने की उम्मीद है। हालांकि इस बार बर्तन पांच प्रतिशत तक महंगा हुआ है। पहले स्टील 150 रुपये किलो था, वहीं अब 160 रुपये किलो है। इसी तरह से काॅपर 350 से बढ़कर 400 रुपये किलो व एल्यूमीनियम 150 से बढ़कर 200 रुपये किलो है। तेल के दाम महंगे होने से ट्रांसपोर्ट खर्च भी बढ़ गया है। महंगाई के कारण खरीदारी से मोहभंग होने से लोगों को लुभाने के लिए दुकानदार एमआरपी रेट से कम दामों में बर्तन की बिक्री कर रहे हैं।
हैंडलूम बाजार सजकर तैयार
दिवाली पर्व को लेकर हैंडलूम बाजार भी सज गया है। सर्दी के मौसम में गर्म चादर, बेड सीट, कंबलों की मांग है। गोल मार्केट के दुकानदार भारत अरोरा कहते हैं कि कोरोना का प्रकोप न होने के कारण अब काम अच्छा है। सोफा कवर, गृह सज्जा के आइटम, शाल, पर्दे, कारपेट, टावल, बेडसीट आदि की मांग है।
स्टील के नए डिजाइन के बर्तनों की खूब मांग
बर्तन व्यवसायी गौरीशंकर ने बताया कि इस बार स्टील के नए डिजाइन के बर्तन मंगाए हैं, ताकि ग्राहक खरीदारी के लिए बाजार में आएं। इंडक्शन कढ़ाही, भगौना, चायपेन, थ्री इन वन कूकर सहित स्टील के नए डिजाइन के बर्तनों की खूब मांग है।
विष्णु शंकर ने बताया कि धनतेरस पर शाही बर्तनों की खूब खरीदारी की जाती है, इसलिए बाजार में नए डिजाइन के बर्तन मंगाए गए हैं, ताकि ग्राहकों को पंसद आ सके। ऐसे में कारोबार अच्छा होने की पूरी संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/आकाश