नगर विकास मंत्री रैन बेसरों के निरीक्षण के लिए निकले
लखनऊ, 16 दिसम्बर (हि.स.)। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने शनिवार की शाम सात बजे के करीब नगर निगम के जोन एक के अंतर्गत जियामऊ और बालूअड्डा के रैनबसेरो का निरीक्षण किया। एके शर्मा ने सर्द रातों में किसी भी व्यक्ति के सड़क पर सोते हुए मिलने पर उसे रैन बसेरे तक पहुंचाने के निर्देश दिया।
नगर विकास मंत्री के निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, नगर निगम के मुख्य अभियंता महेश चंद्र वर्मा मौजूद रहे। जियामऊ से निकलने के बाद एके शर्मा ने लक्ष्मण मेला मैदान की ओर प्रस्थान किया।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में लोगों को ठंड से बचाने के लिए सभी आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराया जाए। लोग रैन बसेरों तक आसानी से पहुंच सके, इसके लिए जिस स्थान पर भी रैन बसेरा बनाया जाए, उसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय। वहां पहुंचने के लिए मार्ग के संकेत के लिए साइन बोर्ड भी लगाए। रैन बसेरा को संचालित करने वाले व्यवस्थापक का मोबाइल नम्बर भी साइन बोर्ड में दर्शाया जाए।
रैन बसेरों में साफ सफाई, स्वछता, स्वच्छ पानी, बिस्तर की स्वच्छता, सुंदरता पर विशेष ध्यान देंगे, जिससे यहां पर आकर लोगों का मन मैला न हो, रैन बसेरों में आने वाले लोगों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए, यहां पर आकर लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, बल्कि उन्हें अपने घर जैसा एहसास होना चाहिए।
एके शर्मा ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में अस्पतालों, बस व रेलवे स्टेशनो, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों के आसपास स्थाई व अस्थाई रैन बसेरों की बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। ऐसे स्थानों पर मजबूरी में व्यक्ति फंस जाता है और उसे ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर भी होना पड़ता है। ऐसे स्थानों पर सभी निकायों में अलाव जलाने के लिए लकड़ी की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी निकाय सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ न दिखें। सभी रैन बसेरों में खाने-पीने की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/आकाश