उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने दिया इस्तीफा

 


लखनऊ, 11 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग के अध्यक्ष

प्रवीर कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर

दायित्व संभालने में असमर्थता जातई है। कुछ दिनों से प्रवीर कुमार दिल्ली में रहकर

पत्नी का इलाज करा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में उन्होंने स्वास्थ्य

कारणों का हवाला देते हुए पदमुक्त करने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि प्रवीर

कुमार 1982 बैच के अवकाशप्राप्त आईएएस अधिकारी हैं। ईमानदार और सौम्य अफसरों में

उनकी गिनती होती रही है। रिटायर होने के बाद योगी सरकार ने उन्हें वर्ष 2019 में

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया था। उनका कार्यकाल अभी दिसम्बर 2024

तक बाकी था। पत्नी के इलाज को लेकर प्रवीर कुमार ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है। उनके स्थान पर आयोग के वरिष्ठ सदस्य ओएन सिंह कार्यभार संभाल रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला / राजेश