जानलेवा हमले के आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर अधिवक्ताओं का हंगामा

 


मेरठ, 06 अगस्त (हि.स.)। साथी पर हुए जानलेवा हमले के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर हंगामा किया। अधिवक्ताओं ने एसएसपी से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के सोफीपुर गांव निवासी संजीव कुमार पुत्र रतिराम अधिवक्ता है। मंगलवार को संजीव कुमार कई अधिवक्ताओं के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से शिकायत करते हुए कहा कि लगभग एक महीने पहले गांव के ही कुछ लोगों ने उनपर और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले की शिकायत थाना पुलिस से की गई, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की। वह कुछ समय पहले भी एसएसपी से इस मामले की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे उनका पूरा परिवार दहशत में है और आरोपित फिर से उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं। पूरे मामले को सुनकर एसएसपी ने अधिवक्ताओं को जल्दी ही आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / राजेश