सगे भाइयों की हत्या करने वाला एनकाउंटर में मारा गया
बदायूं, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना सिविल लाइन इलाके के मंडी समिति स्थित बाबा कॉलोनी में दो सगे भाइयों की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। दो सगे भाइयों की हुई हत्या से गुस्साए लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर जगह-जगह आगजनी की। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी पीसी मीणा, आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह और मंडला आयुक्त डीएम-एसएसपी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को समझो जाकर मामले को शांत कराया।
बतादें कि विनोद के दो बेटे 6 वर्षीय अहान और 13 वर्षीय आयुष की नाई की दुकान चलाने वाले जावेद उर्फ साजिद ने घर में घुसकर दूसरे मंजिल की छत पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपित ने आठ वर्षीय पीयूष पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन पीयूष हमलावर से बचकर भाग गया और अपनी मां को पूरी वारदात बताई।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद जावेद उर्फ साजिद मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया और एनकाउंटर में मार गिराया। लोगों की आक्रोशित भीड़ को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स को भी मौके पर लगाया गया है। फिलहाल हालात सामान्य है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हत्या आरोपित नाई जावेद उर्फ साजिद का विनोद के मकान के पास दुकान है। जावेद का विनोद के घर अक्सर आना-जाना रहता था। वहीं पूरी घटना के पीछे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दोनों सगे भाइयों की हत्या करने के पीछे साजिद का क्या मकसद है। सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मामले में आईजी बरेली डॉ राकेश कुमार सिंह ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/आकाश