उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

 


लखनऊ, 27 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित हुआ है। परीक्षा का परिणाम प्राविधिक शिक्षा परिषद की अधिशासी समिति के अनुमोदन के बाद घोषित कर आधिकारिक पोर्टल http://jeecup.admissions.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।

बीते 13 जून 2024 से 18 जून 2024 तक राज्य के पचहत्तर जनपदों में 207 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। यह परीक्षाएं प्रतिदिन तीन पालियों में आयोजित की गईं थी। इस वर्ष परीक्षा में कुल चार लाख बारह हजार सात सौ उनसठ अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें तीन लाख चार हजार तीन सौ बयासी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। परिणाम में तीन लाख चार हजार तीन सौ उन्तीस अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/आकाश