महाकुम्भ : इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के उच्चीकरण के सम्बंध में बैठक

 


--950 कैमरों से मेला क्षेत्र किया जायेगा कवर

प्रयागराज, 29 फरवरी (हि.स.)। पिछले कुम्भ के सापेक्ष महाकुम्भ 2025 में मेला क्षेत्र में लगभग 2 गुना कैमरे लगाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत लगभग 950 कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र को कवर किया जाएगा। इसमें 120 पार्किंग लाट्स भी रहेंगे। कैमरों से बेहतर फीड लेने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वीडियो एनालिटिक्स का प्रयोग किया जाएगा। जिससे बेहतर भीड़ प्रबंधन एनालिसिस की जा सकेगी।

महाकुम्भ 2025 में भीड़ प्रबंधन तथा सिक्योरिटी एवं सर्विलांस को और बेहतर बनाने के दृष्टिगत इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के उच्चीकरण के सम्बंध में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं मेला अधिकारी कुम्भ विजय किरन आनंद की उपस्थिति में आयुक्त कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में बैठक हुई। जिसमें आई ट्रिपल सी के उच्चीकरण से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। आई ट्रिपल सी के उच्चीकरण के सम्बंध में आईआईटी कानपुर से वेटिंग कराई गई थी जिसके पश्चात उनके द्वारा दिए गए टेक्निकल ऑब्जरवेशन को सम्मिलित करते हुए उच्चीकरण का प्रस्ताव बनाया जा रहा है।

इस मॉडल का प्रयोग करके प्रशासन को अधिक भीड़भाड़ वाली जगह से लोगों को स-समय सुरक्षित निकालने तथा अधिक भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर भीड़ प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था करने में आसानी होगी। इस मॉडल को फूल प्रूफ बनाने के दृष्टिगत पहले से ही ड्राई रन चलाया जाएगा तथा हर प्रकार की एरर टेस्टिंग की जाएगी ताकि महाकुम्भ के दौरान किसी तरह की समस्या ना आए।

महाकुम्भ में आई ट्रिपल सी में चल रहे कॉल सेंटर का भी विस्तारीकरण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 30 से बढ़ाकर उसे 50 सीटर कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त व्यूइंग केंद्रों को दो से बढ़ाकर चार करने का प्रस्ताव है। आई ट्रिपल सी तथा मॉडर्न कंट्रोल रूम पुलिस लाइन एमसीआर (सीसीसी) के अतिरिक्त झूंसी एवं अरैल क्षेत्र में भी एक-एक व्यूइंग केंद्र बनाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण