आर्थिक तंगी और बीमारी से जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर दी जान
औरैया, 12 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद कुदरकोट कस्बे के कछपुरा मोहल्ले में शुक्रवार देरशाम को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान चल रहा था।
कछपुरा निवासी पन्नालाल शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र रामबाबू शर्मा अपने छोटे भाई विजय और उसकी पत्नी के साथ रहता था। शुक्रवार शाम काफी देर तक रामबाबू के न दिखने पर परिजन उसकी तलाश में पुराने घर की ओर गए, जहां उसका शव फांसी के फंदे से झूलता देखा। घटना की सूचना पर कुदरकोट पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। परिजनों के मुताबिक, रामबाबू दो वर्षों से पैरालिसिस की बीमारी से पीड़ित था। आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पा रहा था। बीमारी और आर्थिक बोझ से टूटकर उसने आत्महत्या कर लिया।
थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने बताया कि रामबाबू चार भाइयों में सबसे बड़ा था और उसकी शादी भी नहीं हुई थी। प्राथमिक जांच में बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई है। परिवारजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार