वाराणसी: राष्ट्रीय बेंच प्रेस में रिकॉर्डधारी रंजीत मौर्या का अकेलवा से कोरौता तक भव्य स्वागत

 




वाराणसी, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी कोरौता निवासी खिलाडी रंजीत मौर्या ने राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप में ​नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया है। रंजीत के इस स्वर्णिम सफलता पर खेल प्रेमियों के साथ उनके पैतृक गांव कोरौता में हर्ष का माहौल है।

राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद रंजीत गुरूवार को वाराणसी पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए गांव और आसपास के युवा,ग्रामीण उमड़ पड़े। अकेलवा से कोरौता तक खिलाड़ी का भव्य स्वागत फूल-मालाओं के अंगवस्त्र पहना कर किया गया। जगह-जगह लोगों ने रंजीत के सम्मान में नारे लगाए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। लोगों ने खिलाड़ी के माता—पिता का भी सम्मान किया। युवा खेल प्रेमियों ने कहा कि रंजीत मौर्या की यह उपलब्धि न केवल कोरौता गांव बल्कि पूरे वाराणसी और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कठिन परिश्रम, अनुशासन और लगन के बल पर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्वागत से गदगद रंजीत मौर्या ने सभी शुभचिंतकों और ग्रामीणों का आभार जताते हुए कहा कि आगे उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतना है। रंजीत ने बताया कि राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप के 93 किलोग्राम सीनियर वर्ग में 243 किलोग्राम वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी