नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह में शामिल होंगे डिप्टी सीएम मौर्य और पाठक

 


—उद्घाटन वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था

वाराणसी,11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन रविवार को होगा। प्रतियोगिता के समापन समारोह और फाइनल मुकाबलों के अवसर पर उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे विजेता टीमों और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। ​​वहीं, चैंपियनशिप जीतने वाली महिला व पुरुष वर्ग दोनों वर्ग के प्रथम टीम को 2.50-2.50 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 1.50-1.50 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को एक-एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के महिला व पुरुष वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष व महापौर अशोक कुमार तिवारी और सचिव सर्वेश पांडेय के अनुसार प्रतियोगिता के बेस्ट अटैकर, बेस्ट ब्लॉकर, बेस्ट सेटर, बेस्ट यूनिवर्सल, बेस्ट लिबरो और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की श्रेणी में चुने गए खिलाड़ियों को 11-11 हजार रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। बताते चले इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल चार जनवरी को किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी