वाराणसी में पार्षद के बेटे पर दरोगा से मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
वाराणसी, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मणिकर्णिका घाट के पास पार्षद के बेटे की दरोगा से कथित मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वरुणापार हुकुलगंज के भाजपा पार्षद बृजेश चंद्र श्रीवास्तव का बेटा हिमांशु श्रीवास्तव गुरुवार अपराह्न अपने दो साथियों के साथ बाइक से मणिकर्णिका घाट जा रहा था। ब्रह्मनाल चौकी पर तैनात दरोगा अभिषेक त्रिपाठी ने नो-एंट्री जोन में बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि इसी दौरान हिमांशु श्रीवास्तव दरोगा से उलझ गया और धक्का-मुक्की के बाद मारपीट पर उतर आया। बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर दरोगा के साथ गाली-गलौज भी की। खुद के बचाव में दरोगा को पास की दुकानों में शरण लेनी पड़ी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना को देखकर स्थानीय लोगों ने पार्षद के बेटे को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उसके साथी वहां से फरार हो गए। इस संबंध में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर हिमांशु श्रीवास्तव के विरुद्ध 7 सीएलए, 132 बीएनएस, 352, 115(2) और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।
उधर, पार्षद बृजेश श्रीवास्तव का आरोप है कि चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल ने जबरदस्ती और गलत आरोप लगाकर उनके बेटे को सुबह से जमीन पर बैठाकर रखा। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्षद बृजेश चंद श्रीवास्तव का कहना है कि उनका बेटा किसी अपराध में नहीं, बल्कि क्षेत्र के एक सम्मानित व्यक्ति के पिता के स्वर्गवास पर मिट्टी में शामिल होने घाट गया था। इसके बावजूद पुलिस ने उसे जबरन चौक थाने में बैठा लिया।
इस घटना की कांग्रेस ने कड़ी निंदा करते हुए शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी इस हद तक बढ़ चुकी है कि अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपित के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मैदागिन स्थित टाउनहॉल के सामने गांधी प्रतिमा के पास अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी