राज्य महिला आयोग की सदस्य ने काशी में जनसुनवाई की,जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश

 


—घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, जमीन विवाद और महिला उत्पीड़न से जुड़े मामले सामने आए

वाराणसी,17 दिसंबर (हि.स.)उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने बुधवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस सभागार में महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, संपत्ति विवाद और महिला उत्पीड़न से जुड़े कुल 9 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें पीड़ित महिलाओं ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।

इन मामलों में से तीन प्रकरणों में निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वालंटियर को नामित किया गया। वहीं एक महिला के साथ अश्लील हरकत के मामले में आयोग की सदस्य ने अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) को शीघ्र और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

संपत्ति विवाद से जुड़े एक प्रकरण की सुनवाई उप जिलाधिकारी पिंडरा की उपस्थिति में की गई। इसके अतिरिक्त पति को आजीवन कारावास की सजा मिलने और बेटी को प्रताड़ित किए जाने से जुड़े मामले में पीड़िता के बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अथवा स्पॉन्सरशिप योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता के दो बच्चों को पहले से ही बाल सेवा योजना का लाभ मिल रहा है।

जनसुनवाई के दौरान साइबर थाना पुलिस द्वारा उपस्थित लोगों को डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, सेक्स्टॉर्शन स्कैम, टेलीग्राम टास्क स्कैम, गूगल सर्च स्कैम और व्हाट्सएप हैकिंग जैसे साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने और ‘साइबर दोस्त’ पेज को फॉलो करने की अपील की गई। आयोग की सदस्य ने कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को महिलाओं और किशोरियों से संबंधित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा जरूरतमंदों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) नम्रता श्रीवास्तव, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक राजन सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी वरुणापार जोन, संरक्षण अधिकारी निरुपमा सिंह, जिला प्रोबेशन कार्यालय से रशीदा बेगम, सेंटर मैनेजर चोलापुर पूजा सिंह, मनो-सामाजिक परामर्शदाता खुशबू सिंह एवं जेंडर स्पेशलिस्ट रेखा श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी