नोटिस मिलते ही वाराणसी नगर निगम में सम्पत्ति कर जमा करने पहुंच रहे भवन स्वामी

 


—वसूली में आई तेजी, 12,200 भवन स्वामियों ने जमा किए 25.94 करोड़ रुपये कर

वाराणसी, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने अब तक गृहकर जमा न करने वाले भवन स्वामियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया है। ऐसे भवन स्वामियों के खिलाफ नोटिस ऑफ डिमांड जारी करते ही वसूली अभियान का असर अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। सोमवार को 12 कैंपों के माध्यम से 13 लाख रुपये की वसूली की गई।

कैंप में नगर निगम के अफसरों ने स्पष्ट कर दिया कि सम्पत्ति कर वसूली अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा । कर न जमा करने वाले भवन स्वामियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार अभियान में नोटिस ऑफ डिमांड जारी होते ही अब तक 12,200 भवन स्वामियों ने अपने भवनों का कुल 25 करोड़ 94 लाख रुपये का सम्पत्ति कर जमा कर दिया है। नगर निगम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर सम्पत्ति कर जमा कराने के लिए कैंप का आयोजन कर रहा है।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल सम्पत्ति कर वसूली को लेकर लगातार सख्ती बरत रहे हैं। नगर आयुक्त प्रतिदिन सायंकाल अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर वसूली की प्रगति की समीक्षा करने के साथ शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के लिए निर्देश भी दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी