मकर संक्रांति पर विधायक डॉ नीलकंठ ने काशीवासी लोगों को बांटी खिचड़ी
Jan 15, 2026, 12:41 IST
वाराणसी, 15 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित दुर्गेश सपोर्टिंग क्लब की ओर से मकर संक्रांति पर आयोजित खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने काशीवासी लोगों को खिचड़ी वितरित की।
विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि खिचड़ी का मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष महत्व है। खिचड़ी में मिलने वाली उड़द की दाल, चावल, घी परस्पर स्नेह की भावना बताती है। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर क्षेत्र के मेरे परिवार के सभी सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएँ है। सभी तिल गुड़ खाएं, खिचड़ी खाएं और काशी परम्परागत उड़ने वाली पतंग खेल का भरपूर आनंद लें।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद