शाहरुख खान के समर्थन में उतरे आप सांसद संजय सिंह, गाैतम अडाणी पर साधा निशाना

 


—16 जनवरी से मिर्जापुर–वाराणसी पदयात्रा निकालेगी आम आदमी पार्टी

वाराणसी, 2 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर युवाओं, दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ छल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और आरक्षण के नाम पर सामाजिक वर्गों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। संजय सिंह यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी अपने तीसरे चरण की पदयात्रा 16 जनवरी से मिर्जापुर जनपद के शहीद उद्यान से शुरू करेगी, जो लगभग 90 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 22 जनवरी को वाराणसी के सारनाथ में समाप्त होगी। यह पदयात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का प्रमुख मुद्दा रोजगार होगा और इसका नारा होगा— “रोजगार दो, सामाजिक न्याय दो।”

—अभिनेता शाहरुख खान के समर्थन में बोले संजय सिंह

अभिनेता शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदने पर भाजपा नेताओं और हिंदू संगठनों द्वारा की गई आलोचना के सवाल पर संजय सिंह ने अभिनेता का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यदि शाहरुख खान को ‘गद्दार’ कहा जा रहा है तो फिर उद्योगपति गौतम अडाणी को क्या कहा जाएगा। संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि अडाणी भारत की बिजली बांग्लादेश भेज रहे हैं, उस पर किसी को आपत्ति नहीं है क्योंकि वे प्रधानमंत्री के करीबी माने जाते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि पहलगाम हमले के बाद भी आईसीसी चेयरमैन जय शाह के कार्यकाल में भारत-पाकिस्तान मैच क्यों होने दिया गया। यदि सरकार को आपत्ति थी तो प्रधानमंत्री को इस पर स्पष्ट स्टैंड लेना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि देश में “देशद्रोह” की परिभाषा को राजनीतिक लाभ के लिए तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। गौरतलब है कि इस पूरे विवाद के बीच जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी शाहरुख खान के कृत्य को “देशद्रोह” करार दिया था।

—पंचायत चुनाव और विधानसभा रणनीति

एक अन्य सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। साथ ही, आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति भी समय आने पर साझा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी