श्री काशी विश्वनाथ दरबार से प्रयाग जायेंगे कुंभेश्वर महादेव
—प्रयागराज माघमेला में तीन जनवरी से स्थापित होंगे,भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप में पूजित
वाराणसी,1 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में आंग्ल नववर्ष के तीसरे दिन (तीन जनवरी)से माघ मेला शुरू हो रहा है। इस माघ मेले में गत वर्ष 2025 में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में कुंभेश्वर महादेव स्थापित किए गए थे। कुंभेश्वर महादेव भगवान विश्वनाथ के चल स्वरूप में पूजित होते हैं। कुंभेश्वर महादेव काशी में विराजते हैं परन्तु कुम्भ मेला के समय कुम्भ परिक्षेत्र में स्थापित होते हैं। महादेव इस बार भी माघ मेला शिविर में जाएंगे। गुरूवार को यह जानकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से दी गई। बताया गया कि इस वर्ष भी माघ मेला स्नान पर्व में कुंभेश्वर महादेव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में विराजेंगे। माघ मेला शिविर में विराजने के लिए श्री काशी विश्वनाथ महादेव के कुंभेश्वर महादेव स्वरूप का रुद्राभिषेक गुरूवार को काशी विश्वनाथ धाम में संपन्न हुआ।। रुद्राभिषेक के पश्चात् कुंभेश्वर महादेव समारोहपूर्वक विशेष वाहन से माघमेला क्षेत्र के लिए शुक्रवार को प्रस्थान करेंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास शिविर में विशेष निर्मित मंदिर में विराजेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी