औरंगजेब के तोड़े गए मंदिर याद हमें, महामना के बनवाए संघ भवन भूल गए : सचिव

 


वाराणसी, 28 दिसम्बर (हि. स.)। वाराणसी के कोशलेस नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित हिन्दू सम्मेलन में कोसलेश नगर नागरिक समिति के सचिव प्रमील पाण्डेय ने कहा कि पहले हम मुगलों के गुलाम रहे, फिर अंग्रेजों ने हमें गुलाम बनाया, स्वतंत्र भारत में वोट बैंक के तुष्टिकरण के कारण हम कई दशकों से गुलामी झेलते रहे। अंग्रेज चले गए लेकिन मैकाले की शिक्षा नीति हम पर थोपी गई। हमारी संस्कृति को दबाया गया और हमारे मूल धार्मिक भावनाओं को समय-समय पर आहत किया गया।

उन्हाेंने कहा कि हिंदू सम्मेलनों में स्थानीय स्तर पर हुए अत्याचारों को विमर्श का विषय बनाना होगा। स्वतंत्र भारत में हिंदुत्व पर किए गए प्रहारों को वर्तमान देश के युवा को जानना जरूरी है। औरंगजेब द्वारा तोड़े गए मंदिर हमें याद है लेकिन स्वतंत्र भारत में महामना द्वारा बनवाए गए संघ भवन को हम भूल गए। जिसे 22 फरवरी 1976 को आपातकाल में तोड़कर हिंदू जनमानस को आईना दिखाने का कार्य किया गया था। जो स्वतंत्र भारत का सबसे जघन्य अपराधों में से एक रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष मना रहा है। हमें कदापि नहीं भूलना चाहिए कि महामना द्वारा बनवाए गए ऐतिहासिक इमारत में संघ भवन रहा है। इसके ऐतिहासिक तथ्यों को मिटा दिया गया है। जिसे जागृत करने की आवश्यकता है। हम शिवाजी और महाराणा प्रताप के गुणगान करते हैं लेकिन हमें अपने अंदर भी झांकना जरूरी है। अपने धरोहरों के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक तथ्यों की रक्षा के लिए हिंदुओं को संगठित होना जरूरी है।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में गीता श्लोक का पाठ, मातृशक्ति प्रस्तुति, एकलगीत, शिव स्तुति, आदि की भव्य प्रस्तुतीकरण हुआ। कार्यक्रम में मंचासीन वक्ता अरविंद, धर्माचार्य आशीष, मातृशक्ति शैल सिंह ने भी सम्मेलन में आए लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालक अंकित ओझा ने तथा धन्यवाद प्रकाश विपिन सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुलाधिपति प्रोफेसर जयप्रकाश लाल केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, करुणाकर राय, आनंद मिश्रा नूतन, भूपेंद्र सिंह, बबन प्रसाद राय, कैलाश नाथ श्रीवास्तव, सुनील पाण्डेय, अंशुमाली सिंह, अयोध्या प्रसाद शुक्ला, दीनानाथ सिंह मुन्ना, डॉक्टर उमेश राय, हरी सहाय तिवारी, कैलाश तिवारी, भगवत सिंह, ओमप्रकाश राय, डॉक्टर सुरेंद्र श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव देवेंद्र उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र