मकर संक्रांति पर्व पर काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था का महासैलाब,मंदिर मार्ग श्रद्धालुओं से पटा
प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने के बाद बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह
वाराणसी, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वाराणसी में मकर संक्रांति पर्व पर गुरूवार को श्री काशी विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दरबार में भोर की मंगला आरती के बाद से ही दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम अनवरत पहुंचता रहा। कड़ी सुरक्षा के बीच कतारबद्ध श्रद्धालु अपनी बारी आने पर बाबा का झांकी दर्शन कर आह्लादित है।
काशी विश्वनाथ धाम में हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष गूंज रहा है। महापर्व पर प्रयागराग पवित्र संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर परिक्षेत्र और गोदौलिया चौक जाने वाले मार्ग श्रद्धालुओं से पट गए। मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंच रही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देख सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया है। गंगा घाटों से लेकर बाबा विश्वनाथ के धाम तक फोर्स के साथ अफसर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं। जिला प्रशासन ने संभावित भीड़ का आकलन कर पहले से ही व्यवस्था की तैयारी की हैं।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अनुसार, मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर मंदिर परिसर में आए भक्तों का उत्साह देखने योग्य रहा। कतारबद्ध श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने दर्शन पूजन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से सुनिश्चित की है, जिससे दर्शन और पूजन शांतिपूर्ण वातावरण में हो रहा है। पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित बद्री नारायण मंदिर में विशेष श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी