क्राफ्ट मेला के दुकानदारों ने ग्राहकों की गैर मौजूदगी पर जाहिर की पीड़ा
- गुजरात, राजस्थान, बिहार राज्यों से आए दुकानकारों को किराया निकालना मुश्किल
वाराणसी, 13 जनवरी (हि. स.)। वाराणसी के चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के अर्बन हाट में एक संस्था के माध्यम से लगाए गए क्राफ्ट मेला 2026 के दुकानदारों ने ग्राहकों की गैर मौजूदगी पर अपनी पीड़ा जाहिर की। वहीं मेला आयोजक अमनदीप शर्मा ने दुकानदारों से एक महीने के बदले 25 से 35 हजार रुपए तक किराए के रूप में वसूले हैं। दुकानदारों को ग्राहकों के अभाव में उतने रुपए निकालने भी मुश्किल हो रहे हैं।
गुजरात के राजकोट से आए आर्टिफिशियल ज्वेलरी के दुकानदार किशन लाल ने कहा कि मेला में जैसा सोचा गया था वैसा व्यापार अभी तक नहीं हो पाया है। ग्राहकों के अनुसार मेले के अंत में देखा जाएगा कि हम फायदे में रहे या नुकसान में, फिलहाल रोज का हजार से दो हजार आ रहा है। राजस्थान के जयपुर से आए शगुन चरण उद्योग के दुकानदार अंकुर ने बताया कि ग्राहकों के अभाव में जैसा सोचा गया, वैसा बिजनेस नहीं है।
मुरादाबाद से आए देवकीनंदन यादव ने कहा कि पीतल के बर्तनों का सामान एवं सजावट की वस्तुएं बेच रहे हैं। अभी तक तो वैसा फायदा नहीं होता दिख रहा है लेकिन 15 जनवरी तारीख के बाद बेनिफिट होने की उम्मीद है। मकर संक्रांति के बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होंगे तो ही ग्राहकों की संख्या बढ़ाने की उम्मीद है। बिहार के नवीन मिश्रा और उनके सहयोगी घनश्याम ने बताया कि लेदर पर्स एवं बेल्ट बेचने के लिए वह मेले में आए थे ग्राहकों के गैर मौजूदगी से अभी तक वे फायदे में नहीं आ पाए हैं।
उत्तर प्रदेश के भदोही का कालीन व्यवसाय अपनी सुर्ख़ियों में रहता है । क्राफ्ट मेले में भदोही से आए शाहरुख ने कहा कि बड़ी उम्मीद थी, जो अभी भी कायम है। 15 जनवरी के बाद हो सकता है मेले में ग्राहक भरपूर संख्या में दिखाई दे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शरद