मणिकर्णिका घाट स्थित नरसिंह मठ में भागवत कथा 20 जनवरी को

 


वाराणसी, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी में मणिकर्णिका घाट स्थित नरसिंह मठ में आगामी 20 जनवरी को भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के आयोजक नरसिंह मठ के व्यवस्थापक विजय चौधरी और उनके सहयोगी हैं।

विजय चौधरी ने गुरुवार काे बताया कि भागवत कथा में काशी के विश्व हिंदू परिषद परिवार के लोगों को आमंत्रित किया गया है। काशी प्रांत के संगठन मंत्री नितिन भी आयोजन में शामिल रहेंगे। इसके साथ ही विहिप कार्यकर्ता और समाज के लोगों को भागवत कथा में आमंत्रित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद