गलन व शीतलहर से बचाने के प्रयास में 25 दिन के शिशु की रजाई से दम घुटा, मौत
वाराणसी, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मिर्जामुराद थाना अंतर्गत बेनीपुर गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई। कड़ाके की ठंड और शीतलहर से बचाने के लिए रजाई ओढ़ाए गए 25 दिन के नवजात शिशु की दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीपुर गांव निवासी राहुल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने लगभग दो वर्ष बाद 25 दिन पूर्व एक पुत्र को जन्म दिया था। बेटे के जन्म से परिवार में खुशी का माहौल था। गुरुवार रात सुधा देवी ने बच्चे को दूध पिलाने के बाद सुलाया। ठंड से बचाने के उद्देश्य से उन्होंने बच्चे को रजाई ओढ़ा दी और स्वयं भी उसी रजाई में सो गईं।
शुक्रवार सुबह जब मां की नींद खुली तो उन्होंने बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं देखी। घबराई सुधा देवी बच्चे को लेकर रोने लगीं। परिजन तत्काल उसे चिकित्सक के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद शिशु को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां सुधा देवी अपने बच्चे के निर्जीव शरीर को सीने से लगाकर बिलखती रहीं। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने परम्परानुसार शिशु का अंतिम संस्कार गंगा तट पर कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी