विराट हिंदू सम्मेलन' का हुआ भव्य आयोजन, बटेंगे तो कटेंगे' के नारे से हुआ आगाज
फिरोजाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। नगर के लेबर कॉलोनी स्थित रामलीला मैदान में रविवार को 'विराट हिंदू सम्मेलन' का भव्य आयोजन हुआ। धर्म जागरण समन्वय समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे, जिससे पूरा मैदान भक्तिमय नजर आया।
विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए पूरे रामलीला मैदान को भगवा ध्वजों और फूलों से सजाया गया था। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ॰ विनीतानन्द आचार्य, विनोद, ब्रजमोहन, डॉ राम सनेही, डॉ रेनू, महंत रामगिरि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्य वक्ता विनोद ने मंच से समाज को संगठित रहने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का आह्वान किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. विनीतानंद आचार्य ने भारत माता के चरणों में नमन और भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेते हुए अपने सम्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने अपने वक्तव्य का आगाज़ 'बटेंगे तो कटेंगे' के नारे से किया। सभा में उन्होंने कहा कि इस आयोजन का नाम तो 'विराट हिंदू सम्मेलन' है, लेकिन उस हिसाब से कुर्सियां खाली पड़ी हैं। इसे देखकर लगता है कि हिंदू अभी भी एकजुट नहीं हुआ है। संतों और विद्वानों के उद्बोधन ने उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा का संचार किया।
इस सम्मेलन का विशेष आकर्षण बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं। नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने देशभक्ति और भक्ति गीतों पर शानदार नृत्य व लघु नाटिकाएं पेश कीं। बच्चों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारों के इस प्रदर्शन को देख अतिथियों और जनता ने जमकर तालियाँ बजाईं और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर ब्रजेश यादव,गौरव, नरेंद्र, रंजीत सिंह, इंदरपाल, डॉक्टर निधि अग्रवाल, संजय मिश्रा, सुमित सागर, दीपक यादव, क्षितिज अग्रवाल, मोहित चौहान, सारिका गुप्ता आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़