विधानसभा में जलभराव पर शिवपाल का तंज, मुख्यमंत्री काे गेट एक से निकाला
Jul 31, 2024, 15:47 IST
लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को दो घंटे की बारिश से विधानसभा के भीतर जलभराव हो गया। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के महासचिव व विधायक शिवपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए तंज कसा। शिवपाल यादव ने कहा कि बजट की सबसे अधिक आवश्कता तो विधानसभा को है। एक मूसलाधार बारिश में यह हाल, बाकी प्रदेश भगवान भरोसे है।
विधानसभा में जलभराव होने के बाद वहां के कर्मचारियों ने बाल्टी से पानी को बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पानी कम हुआ। इसी दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जलभराव के कारण एक नम्बर गेट से बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री अपनी सुरक्षा व्यवस्था के साथ बाहर निकले तो सड़क पर भी भारी जलभराव दिखायी पड़ा।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव