गोवंश हादसे मामले में विहिप की आंदोलन की चेतावनी

 


मीरजापुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में गोवंश से लदे ट्रक के पलटने से हुई मौतों के बाद विश्व हिंदू परिषद ने कार्रवाई की मांग की है। मामले में विहिप विंध्याचल मंडल के विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल गुरुवार को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले का निरीक्षण किया।

उन्होंने हादसे को प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा बताते हुए चेतावनी दी कि यदि गो-तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो विहिप आंदोलन के लिए बाध्य होगी। रामचंद्र शुक्ल ने महोगढ़ी गौ आश्रय स्थल पहुंचकर सुरक्षित गोवंशों की स्थिति का जायजा लिया और घायल गोवंशों को सर्दी में खुले आसमान के नीचे छोड़े जाने पर नाराजगी जताई।

उन्होंने अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर घायलों पशुओं को तत्काल गौशाला भेजने की बात कही। साथ ही आईजी और एएसपी से बात कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि गो-तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि पुलिस और वन विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार नहीं हुआ तो विहिप सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। मौके पर विहिप और आरएसएस के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को 34 गोवंशों को लादकर जा रहा ट्रक वन विभाग के दरोगा की कार को टक्कर मारते हुए टेसुआ नाले में पलट गया था। इस हादसे में 13 गोवंशों की मौके पर और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 16 गोवंशों को महोगढ़ी गौ आश्रय स्थल भेजा गया है। चार गोवंश गंभीर रूप से घायल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा