बेकाबू कार की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत, कई घायल
मीरजापुर, 1 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद में अदलहाट थाना क्षेत्र के भुईली गांव में गुरुवार दोपहर कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने कई लाेगाें काे टक्कर मार दी। इस हादसे में एक स्कूटी सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक समाजसेवी नीरज पांडेय की ओर से आज कंबल वितरण कार्यक्रम में करीब 300 लोग मौजूद थे। इसी दौरान शेरवा से अदलहाट की ओर आ रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार कार में फंस गया और चालक उसे कई किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इससे उसकी माैत हाे गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र (30) पुत्र बाबूलाल निवासी गणेशपुर, थाना चकिया जनपद चंदौली के रूप में हुई। वहीं कई लाेग घायल हाे गए।
हादसे के बाद भागने के चक्कर में नंदपुर के पास कार चालक समेत पलट गई। हालांकि लाेगाें की भीड़ देख चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही अदलहाट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे और घायल निर्मला (62) पत्नी शिव कुमार, आशा (60), रुप नरायन (58), कृष्णावती (65) पत्नी नरसिंह सभी निवासी भुइली खास व अन्य को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र (30) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की मां मालती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर घटना में कार्रवाई करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा