मीरजापुर में ब्रेक फेल होने से सोया डीओसी लदा ट्रक पलटा, चालक घायल
मीरजापुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर–रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी में बुधवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भोपाल से सोया डीओसी लादकर सिलीगुड़ी जा रहा ट्रक अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। संयोगवश इस दुर्घटना में ट्रक चालक की जान बच गई और उसे केवल मामूली चोटें आईं।
ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ से लगभग सौ मीटर पहले पहुंचा, अचानक ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। ट्रक तेज रफ्तार में असंतुलित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक 40 वर्षीय राजेश सिंह यादव, निवासी दिलदार नगर, जिला गाजीपुर को हल्की चोटें आईं। दुर्घटना के बाद ट्रक पर लदी सोया डीओसी की बोरियां सड़क पर बिखर गईं। कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुभाष यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल चालक का स्थानीय स्तर पर उपचार कराया। उपनिरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक पलटने की घटना हुई है। चालक को सामान्य चोटें आई हैं और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा