उप्र में दो आईपीएस अफसरों के तबादले
Dec 19, 2023, 17:31 IST
लखनऊ, 19 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लगातार शासन की ओर से प्रशासनिक और पुलिस अधिकाारियों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। शासन से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक रेलवे में तैनात आईपीएस पूजा यादव को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। साथ ही उनकी जगह पर देवरंजन वर्मा को पुलिस अधीक्षक एसआईटी के पद से हटाकर एसपी रेलवे लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप