मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर अधिकारियों का प्रशिक्षण, पारदर्शिता पर दिया गया जोर

 


मीरजापुर, 01 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य को लेकर गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जनपद के सभी नियुक्त ईआरओ/एईआरओ की बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में छह जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अनमैप मतदाताओं से प्राप्त होने वाले दावे व आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करें। उन्होंने कहा कि अंतिम प्रकाशन के बाद बीएलओ से अनमैप मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उन्हें समय से नोटिस (तामिला) दी जाए और सुनवाई की तिथियां पूर्व से सुनिश्चित की जाएं, ताकि 31 जनवरी 2026 तक सभी दावे व आपत्तियों का निस्तारण किया जा सके। आवश्यकता पड़ने पर पुनः तिथि निर्धारित कर मतदाताओं को पहचान पत्र के साथ बुलाया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि तामिला के समय बीएलओ द्वारा रिसीविंग व फोटोग्राफ अनिवार्य रूप से लिया जाए। प्रशिक्षण में फार्म-6 (नए मतदाता), फार्म-7 (विलोपन) और फार्म-8 (स्थानांतरण) की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। अधिकारियों से कहा गया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और कोई अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो।

कार्यक्रम में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 और मतदाता पंजीकरण नियम-1960 पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा