माल गाड़ी से कट कर अज्ञात युवक की मौत
Jan 9, 2026, 13:28 IST
फर्रुखाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में याकूतगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत हो गई । मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है । दुखद बात यह है कि इसकी गुमटी पर मौजूद लोगों को भनक तक नहीं लगी। जिसकी वजह से मृतक के शव के ऊपर से एक अन्य गाड़ी निकल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
फतेहगढ़ के कोतवाल रणविजय सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। मृतक की उम्र लगभग 30 साल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar