यूके, यूएस, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया से पधारे मेहमानों ने ऐतिहासिक धरोहरों का किया भ्रमण
लखनऊ, 27 अप्रैल(हि.स.)। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 22 से 30 अप्रैल तक यूके, अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स की विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) आयोजित की जा रही है। इसमें लखनऊ में पधारे विदेशी मेहमानों ने रविवार को ऐतिहासिक धरोहरों रेजीडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा और ला मार्टिनियर कॉलेज का भ्रमण किया। इसी तरह एक और दल ने दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण किया।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देश के बाहर से पधारे मेहमानों के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी साझा की। जयवीर सिंह ने बताया कि ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड राज्य के नैसर्गिक सौंदर्य को वैश्विक मंच पर स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में विभिन्न देशों की फैम ट्रिप कराई जा रही है। इन दलों में टूर ऑपरेटर्स के साथ पत्रकारों और ट्रैवल राइटर्स को भी शामिल किया गया है। टूर ऑपरेटरर्स का दल उत्तर प्रदेश के प्रमुख ईको टूरिज्म स्थलों का भ्रमण कर रहे हैं और अपनी रिपोर्ट्स, लेखों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के माध्यम से प्रदेश के प्राकृतिक आकर्षणों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित कर रहे हैं। इस पहल से उत्तर प्रदेश के पर्यटन उद्योग को एक नया आयाम मिलेगा और राज्य में रोजगार तथा आर्थिक विकास के नए अवसर सृजित होंगे।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि भ्रमण के दौरान विदेशी मेहमानों ने लखनऊ के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया। मेहमानों ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की। लखनऊ से पहले मेहमानों का दल निरंतर भ्रमण करने की पहली कड़ी में धाम बटेश्वर, आगरा, चंबल सफारी, इत्र नगरी कन्नौज, दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य का भ्रमण किया।
भ्रमण के कार्यक्रम के बारे में मंत्री ने बताया कि लखनऊ के बाद मेहमानों को प्रयागराज की फैम ट्रिप कराई जाएगी। जहां वे संगम तट, ऐतिहासिक स्थलों और प्रसिद्ध फार्म स्टे प्लांटर्स बंग्लो का दौरा करेंगे। अंत में, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, गंगा आरती, वाराणसी की सुबह, स्थानीय आर्ट एंड क्राॅफ्ट और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेते हुए भ्रमण समाप्त होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र