खेत में रेंगता दिखा सात फीट का अजगर
मीरजापुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरशापुर जिले में चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागीर गांव में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छक्कु बिंद लाइनमैन के घर के पीछे शंकर के खेत में करीब सात फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। खेत में अजगर निकलने की खबर फैलते ही उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। इस पर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए इसकी जानकारी वन विभाग को दी। इसके बाद पीआरबी पुलिस की मदद से अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे बोरे में भरकर वन विभाग के कर्मचारियों के सुपुर्द किया गया। वन विभाग की टीम अजगर को सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ने के लिए अपने साथ ले गई। अजगर के सुरक्षित रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा