तकनीक बनी सहारा, महीने भर बाद थाने से लौटा खोया मोबाइल
मीरजापुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जमालपुर पुलिस ने तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए एक माह पहले गुम हुआ मोबाइल फोन बरामद कर शनिवार को उसके असली मालिक को सौंप दिया। करीब 12 हजार रुपये कीमत का मोबाइल हाथ में आते ही मालिक के चेहरे पर खुशी साफ झलकने लगी।
जमालपुर निवासी श्याम बिहारी मौर्या का मोबाइल लगभग एक माह पूर्व कहीं गुम हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सहायता के जरिए मोबाइल की तलाश शुरू की।
शनिवार को पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद कर लिया। इसके बाद थाना अध्यक्ष ने मोबाइल उसके मालिक को सौंप दिया। मोबाइल पाकर श्याम बिहारी मौर्या ने पुलिस का आभार जताया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से अब खोए या चोरी हुए मोबाइल को तलाशना काफी आसान हो गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और आईएमईआई नंबर उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई कर मोबाइल बरामद किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा