सीतापुर: तंबाैर सीएचसी ने डीएम का निरीक्षण, रेडियोलॉजिस्ट का तबादला और दो स्वास्थ्यकर्मियों का वेतन काटा

 




सीतापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी राजागणपति आर. ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही मिलने पर रेडियोलॉजिस्ट का तबादला कर दिया। इसके अलावा मुख्य फर्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स का वेतन कटौती समेत अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए।

जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर का औचक निरीक्षण किया। यहां पाया गया कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ. पवन कुमार की तैनाती के बावजूद सीएचसी में एक्स-रे अथवा अल्ट्रासाउंड जैसी कोई भी मशीन उपलब्ध नहीं है। इसकी वजह से मरीजों को समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल डॉ. पवन कुमार के स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिया।

स्टोर रूम में दवाओं का अव्यवस्थित रख-रखाव और नियर एक्सपायरी दवाओं को अलग न रखने पर मुख्य फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार सोलंकी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज कर एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए। वहीं, वार्ड में अनियमितता पाए जाने पर स्टाफ नर्स श्वेता गुप्ता का 15 दिन का वेतन काटते हुए चेतावनी दी गई।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पीएमसी वार्ड में भोजन मेन्यू प्रदर्शित न होने पर मेन्यू प्रिंट कर दीवार पर चस्पा कराने के निर्देश दिए। एनबीएसयू प्रोटोकॉल को भी अस्पताल परिसर में प्रमुख स्थान पर लगाने को कहा। अभिलेखीय संधारण में लापरवाही मिलने पर बर्थ रजिस्ट्रेशन आईडी और सीआरएस नंबर सही ढंग से दर्ज करने के निर्देश दिए।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी मरीज को अनावश्यक रूप से रेफर न किया जाए और उपलब्ध संसाधनों से बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma