स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नाेटिस देना गलत : अजय राय

 


जौनपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जौनपुर पहुंचे। उन्होंने प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ माघ मेला प्रशासन द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार और उन्हें शंकराचार्य की उपाधि को लेकर दिए गए नोटिस की कड़ी निंदा की।

राय ने कहा कि माघ मेला प्रशासन का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है। कांग्रेस नेता ने जोर दिया कि प्रत्येक व्यक्ति स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को अपना शंकराचार्य मानता है। राय ने कहा कि कांग्रेस संत-महात्माओं का सम्मान करती है और उनका आशीर्वाद लेती है। आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर अजय राय ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी 403 सीटों पर 'कार्यकर्ता सृजन' के तहत तैयारी कर रही है। उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व का जो भी निर्णय होगा, उस पर काम किया जाएगा। ------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव