हादसे में घायल उपनिरीक्षक की मृत्यु, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

 




मीरजापुर, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कल्याण थाना में तैनात विंध्याचल थाना क्षेत्र के नौगांव गांव निवासी उपनिरीक्षक राम आसरे सरोज (58) का शव सोमवार सुबह पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव के सामने गंगा घाट पर दोपहर 11:30 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंत्येष्टि से पूर्व पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम सलामी दी। इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों के बीच राम आसरे सरोज अमर रहें के नारे गूंजते रहे। बड़े पुत्र वीरेंद्र कुमार सरोज ने पिता को मुखाग्नि दी। परिजनों के अनुसार छह जनवरी को ड्यूटी के दौरान बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें कानपुर स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 11 जनवरी की शाम करीब चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। राम आसरे सरोज दो भाइयों में बड़े थे और पांच पुत्रों के पिता थे। मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के कारण वह गांव में सभी के प्रिय थे। उनके निधन से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा