अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनाकर सशक्त करें लोकतंत्र : अनिल दीक्षित
कानपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। युवा देश का भविष्य हैं और उनका लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जुड़ना राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में लेकर चले और अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनाकर लोकतंत्र को सशक्त बनाए। यह बातें बुधवार को भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित ने कहीं।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले द्वारा नव मतदाता अभियान को गति देने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन जिला कार्यालय में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है और इसके लिए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवा का मतदाता सूची में नाम होना अत्यंत आवश्यक है।
संगठन द्वारा प्रत्येक मंडल में 4000 नए युवा मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में सभी मंडल अध्यक्षों को 4000-4000 मतदाता पंजीकरण फॉर्म-6 वितरित किए गए, ताकि लक्ष्य को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से पूरा किया जा सके।
भाजपा का युवा मोर्चा कॉलेजों, महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में विशेष कैंप लगाकर नव मतदाताओं का पंजीकरण कराएगा। इसको लेकर दो जनवरी को युवा मोर्चा की बैठक भी की जाएगी। इसके साथ ही बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करते हुए घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा, ताकि कोई भी पात्र युवा मतदाता बनने से वंचित न रह जाए। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से अभियान की नियमित समीक्षा करने, प्रगति रिपोर्ट देने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया गया।
बैठक में अवधेश सोनकर, भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा, जन्मेजय सिंह, अभिनव दीक्षित, सतेंद्र पांडेय, आनंद मिश्रा, धीरज बाल्मीकि, प्रमोद विश्वकर्मा, दीपक सिंह, मनु गोयल अनिरुद्ध सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप