नव वर्ष 2026 : बाबा आनंदेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का हाेगा आयोजन

 


कानपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष एक जनवरी 2026 के पावन अवसर पर श्री बाबा आनंदेश्वर महादेव मठ मंदिर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के मंदिर प्रशासन द्वारा बुधवार को विशेष पूजा-अर्चना एवं आरती की समय सारिणी जारी कर दी गई है। नव वर्ष के पहले दिन मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे, जिन्हें ध्यान में रखते हुए भक्तों की सुविधा के लिए चारों प्रहर की आरतियों का समय निर्धारित किया गया है, ताकि श्रद्धालु सुगमता के साथ दर्शन-पूजन कर सकें।

मंदिर प्रशासन के अनुसार नव वर्ष के दिन प्रातः मंगला आरती सुबह चार बजे से पांच बजे तक संपन्न होगी। इसके पश्चात भोग आरती प्रातः 12:30 बजे तथा मध्यान्ह आरती दोपहर 1:30 बजे आयोजित की जाएगी। सायंकालीन पूजा क्रम में सांध्य आरती सायं 7:30 बजे से 8:45 बजे तक होगी।

विशेष रूप से नव वर्ष के अवसर पर शयन आरती का समय रात्रि 10:30 बजे निर्धारित किया गया है, जो देर रात्रि 12:00 बजे तक चलेगी। मंदिर प्रशासन ने बताया कि शयन आरती के साथ-साथ भगवान शिव की भव्य झांकी का दर्शन भी सतत रूप से चलता रहेगा, जिससे देर रात तक मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को महादेव के मनोहारी दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा।

मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे जारी की गई समय सारिणी का पालन करते हुए दर्शन-पूजन के लिए मंदिर पहुंचें और नव वर्ष के शुभ अवसर पर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करें। मंदिर के अजय पुजारी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुचारु व्यवस्था के लिए मंदिर परिसर एवं आसपास विशेष इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप