नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए 18 जनवरी को आयोजित हाेगा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान

 


औरैया, 13 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 के तहत जनपद औरैया में नए मतदाताओं को जोड़ने एवं नामावली को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से 18 जनवरी को विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा।

यह अभियान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) एवं पदाभिहीत अधिकारी निर्धारित स्थलों पर उपस्थित रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार काे कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने), फॉर्म-7 (नाम विलोपन) एवं फॉर्म-8 (संशोधन) का संकलन किया जाएगा। आवेदकों को नए प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। 01 जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा इस अभियान के माध्यम से मतदाता बन सकते हैं।

जिला निर्वाचन ने बताया कि अनमैप्ड मतदाताओं को नोटिस जारी किए जाएंगे, जिनकी सुनवाई के लिए आयोग द्वारा अतिरिक्त सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपने बीएलए को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश देने की अपील की, ताकि निर्वाचक नामावली पारदर्शी और अद्यतन बन सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नीरज प्रसाद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार