सोनभद्र में तैनात हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
सोनभद्र, 31 जुलाई (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत चुर्क क्षेत्र में पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल की अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।
पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले के सैदपुर निवासी संजय सिंह (50) की तैनाती चुर्क पुलिस लाइन में थी। वह नगर पंचायत चुर्क क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। सोमवार की रात वह कहीं से खाना खाकर वापस लौटे थे। जब वह घर पहुंच कर अपने कमरे का दरवाजा खोल रहे थे तभी पैर फिसलने से वह गिर गए थे, जिससे उनके सिर व नाक में गंभीर चोट आ गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजते हुए कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी / मोहित वर्मा