उप्र: सात पीपीएस अफसरों का तबादला

 


लखनऊ, 10 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार की देर रात सात पीपीएस अफसरों का तबादला करते हुए नई तैनाती दी है।

तबादले में रवि कुमार सिंह का ट्रांसफर गोरखपुर जनपद में हुआ है। अजय कुमार सिंह को एसीपी गाजियाबाद, दरवेश कुमार डीएसपी गोरखपुर, नितिन तनेजा एसीपी सुरक्षा वाराणसी, देवी दयाल डीएसपी एलआईयू गोरखपुर, अनिल कुमार वर्मा डीएसपी रेलवे मुरादाबाद और संजय सिंह डीएसपी बस्ती बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / मोहित वर्मा