मॉडल गांव गौरा का एक्सपोजर विजिट, स्वच्छता से स्वावलम्बन का मिला संदेश
मीरजापुर, 20 जनवरी (हि.स.)। डीपीआरओ संतोष श्रीवास्तव की अगुवाई में मंगलवार को जिले के सभी 12 ब्लॉकों से चयनित प्रधानों, ग्राम सचिवों और पंचायत सहायकों ने क्षेत्र स्थित मॉडल गांव गौरा का एक्सपोजर विजिट किया। इस दौरान ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, रिसाइक्लिंग और स्वच्छता आधारित आजीविका के नवाचारों को करीब से देखा और समझा।
आरआरसी सेंटर पर प्रतिभागियों को कूड़े के पृथक्करण, प्लास्टिक व पॉलीथीन संग्रह और रिसाइक्लिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। गोबर और लकड़ी के बुरादे से दीपक बनाने की मशीन चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बर्मी वास तैयार करने, फसलों को कीटनाशकों से सुरक्षित रखने और जैविक पोषक तत्वों के उपयोग पर भी विस्तार से बताया गया।
डीपीआरओ ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और गांव को स्वच्छ रखने की व्यवस्था की सराहना करते हुए गौरा को आदर्श गांव बताया। उन्होंने बताया कि गोपालपुर गांव में 50 लाख रुपये की लागत से सॉलिड वेस्ट कलेक्शन यूनिट जल्द ही शुरू होगी। आरआरसी सेंटर अब स्वावलम्बन के केंद्र बनेंगे, जिससे स्वच्छाग्रहियों को भी आय के अवसर मिलेंगे।
इस मौके पर कूड़ा कलेक्शन से ग्राम पंचायत के खाते में तीन लाख रुपये की आय अर्जित करने वाले राजगढ़ ब्लॉक के नदिहार गांव के प्रधान रवि शंकर सिंह सहित गौरा के प्रधान बेचन सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों और स्वच्छाग्रहियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ, एडीओ पंचायत, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा