सरसैया घाट पर श्रद्धालुओं के लिए टीन शेड का विधायक ने किया लोकार्पण
कानपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर सरसैया घाट में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निर्मित टीन शेड कार्य का लोकार्पण बुधवार काे आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा किया गया। यह टीन शेड विधायक अमिताभ बाजपेयी की विधायक निधि से कराया गया है। इस टीन शेड के निर्माण से घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को धूप, वर्षा और प्रतिकूल मौसम से राहत मिलेगी, जिससे वे अधिक सुविधा और सुरक्षित वातावरण में धार्मिक कार्य संपन्न कर सकेंगे।
लोकार्पण के अवसर पर विधायक ने कहा कि माघ मेला और अन्य प्रमुख पर्वों के दौरान सरसैया घाट पर श्रद्धालुओं की संख्या में काफी वृद्धि होती है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि घाटों पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और बैठने जैसी सुविधाओं का सुदृढ़ होना आवश्यक है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाता रहेगा और धार्मिक स्थलों पर सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लोकार्पण के दौरान स्थानीय नागरिक, श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता हरी ओम पांडेय, प्रशांत मोहन जायसवाल, दुर्गेश चक, गगन दीक्षित, सोनू, गोल्डी, आकाश यादव उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप