फर्रुखाबाद: जूना अखाड़े के संतों ने निकाली नगर प्रवेश यात्रा

 


फर्रुखाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में मेला रामनगरिया की पूर्व संध्या पर जूना अखाड़े ने शुक्रवार को नगर प्रवेश यात्रा निकाली।

मेला क्षेत्र के 6 नम्बर द्वार से महंत सत्यगिरी की मौजूदगी में शुरू हुई नगर प्रवेश यात्रा छह नंबर सीढ़ी से प्रारंभ होकर पांचाल घाट पुल होते हुए कादरी गेट, नाला मच्छरट्टा, पक्का पुल, चौराहा, तिकोना, रेलवे स्टेशन होते हुए त्रिपोलिया चौक नेहरू रोड होते हुए लाल गेट ,आवास विकास, मसेनी चौराहा होते हुए मांघ मेला श्री रामनगरिया क्षेत्र में प्रवेश किया।

इस यात्रा में फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा भईयन और ब्राह्मण सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा टिंकू ,करणी सेना के जिला अध्यक्ष मंथन सिंह ठाकुर के अलावा में सैकड़ों की संख्या में साधु संत मौजूद रहे।

यात्रा पूरे शहर में भ्रमण के बाद माघ मेला श्री राम नगरिया में लगे जूना अखाड़ा क्षेत्र में पहुंची, जहां पर भंडारे का आयोजन किया गया था। इस मौके पर महंत सत्यगिरी महाराज ने कहा एक साल बाद साधक फिर गंगा की कल—कल ध्वनि के साथ गहन ध्यान में प्रवेश कर रहे है। यह अवसर तन को धोने का नही बल्कि मन को पवित्र करने का है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar