सीमावर्ती गांव बंजारी कला से चली रोडवेज बस, ग्रामीणों में खुशी
मीरजापुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया विकासखंड के मध्य प्रदेश से सटे गांव बंजारी कला से गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन की बस सेवा शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। वर्षों बाद गांव तक रोडवेज बस पहुंचने पर इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। गांव निवासी समाजसेवी संजय सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि लंबे समय से गांव और आसपास के क्षेत्र में परिवहन सुविधा की मांग की जा रही थी। बस सेवा के अभाव में ग्रामीणों को डग्गामार वाहनों से महंगे किराये पर सफर करना पड़ रहा था। अब रोडवेज बस चलने से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने मीरजापुर के एआरएम कल्पना श्रीवास्तव की पहल की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम का आभार जताया। उन्हाेंने बताया कि बस प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे बंजारी कला से चलकर नौ बजे मीरजापुर और करीब 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
इस बस सेवा से पवारी कला, सिकटा, इंद्रवार, अमदह, मझिगवां, गलरा समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। वाराणसी में इलाज, काशी विश्वनाथ दर्शन, कोर्ट-कचहरी और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए अब यात्रा सुगम और किफायती हो सकेगी। ग्रामीणों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा