सड़क हादसे कम करने के लिए नियमों की जानकारी जरूरी : ऋतु सिंह
बाराबंकी, 12 जनवरी (हि सं)। सड़क हादसों को कम करने के लिए जरूरी है कि चालक शासन -प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का सख्ती से पालन करें। इन नियमों की आम लोगों को जानकारी देना भी जरूरी है ताकि उनमें जागरुकता बढे़ और वे स्वयं नियमों का पालन करने के साथ दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।
यह विचार सोमवार को उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बाराबंकी में सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन ) अयोध्या ऋतु सिंह ने व्यक्त किये। उन्हाेंने सड़क सुरक्षा के लिए बस अड्डे पर चालकाें के लिए आयाेजित जागरुकता पाठशाला में निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने एवं समय-समय पर ड्राइवर अपने नेत्रों की जांच के लिए जागरुक किया। वक्ताओं ने पाठशाला में स्टंट करने से बचने तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं कोहरे के मौसम में निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने को लेकर चालकाें काे जागरुक किया।
इस अवसर पर लाेगाें काे सुरक्षित वाहन चलाने और नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई और पम्पलेट बांटे गये। इसके उपरान्त एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की उपयाेगिता पर विस्तार से जानकारी दी।------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी