सड़क निर्माण से वार्ड संख्या 47 की क्षेत्रीय जनता को मिलेगी राहत : भाजपा जिलाध्यक्ष
कानपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। सड़क निर्माण से न केवल क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि आम नागरिकों को भी दैनिक आवागमन में राहत मिलेगी। यह सड़क लंबे समय से क्षेत्रीय लोगों की मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। यह बातें रविवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कही।
नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 47 दहेली सुजानपुर में 45 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही पीएलडी इंटर कॉलेज के सामने प्रस्तावित 600 मीटर लंबी और साढ़े चार मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग सड़क का रविवार को विधिवत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इस इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण से भवानी नगर, आदर्श विहार, राजपूत नगर, केडीए कॉलोनी, रामपुरम सहित आसपास के कई मोहल्लों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। राहगीरों और इलाकाई लोगों के लिए यह मार्ग अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक बनेगा।
कार्यक्रम में जसविंदर सिंह, अरविंद वर्मा, आलोक वर्मा,पार्षद निर्देश चौहान, अनिकेत द्विवेदी, बृजेश पांडेय आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप