सड़क हादसे में कानपुर के दाे युवकाें की माैत, फ्लिपकार्ट कंपनी में थे कार्यरत

 


फिरोजाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात सड़क हादसे में कानपुर निवासी ई-कॉमर्स कंपनी 'फ्लिपकार्ट' के दो टीम लीडर की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल में भी आग लग गई। फायर टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने मंगलवार को मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

जनपद कानपुर के शनिगवां, रामादेवी निवासी सिद्धार्थ पुत्र अशोक कुमार व वैभव अवस्थी पुत्र अवधेश कुमार अवस्थी ई-कॉमर्स कंपनी 'फ्लिपकार्ट' में टीम लीडर के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार दोनों सोमवार रात करीब 9:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से कानपुर से आगरा जा रहे थे। वह आगरा में फ्लिपकार्ट के एक नए स्टोर की ओपनिंग के सिलसिले में जा रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत गांव कठफोरी के समीप पहुंची तभी हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई। जबकि दोनों युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मौके पर राहगीर एकत्रित हो गए। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। जिसने आग पर काबू पाया। इधर दोनों युवकों ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर आई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंच गए। दोनों युवक अविवाहित थे। पुलिस ने मंगलवार को मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि मृतकों की पहचान कानपुर के सिद्धार्थ और वैभव अवस्थी के रूप में हुई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़